दिल्ली की मंत्री आतिशी सिंह ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की साजिश हो रही है. उनका कहना है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है.
उन्होने कहा कि "आने वाले कुछ दिनों में केन्द्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. इसके कुछ संकेत पिछले कुछ दिनों से नहीं हो रही है. पिछले कई महीनों से सीनियर आईएएस अफसरों की पोस्टिंग नहीं हो रही है. दिल्ली के कई विभाग खाली है वहां अफसरों को नहीं लगाया जा रहा है" उन्होने कहा कि " एलजी साहब पिछले एक हफ्ते से एमएचए को बार बार बगैर कारण के चिट्ठियां लिख रहे हैं. कहते हैं मंत्रीगण मीटिंग में नहीं आ रहे हैं. जब कोर्ट में आप कहते हैं कि पानी बिजली से आपका लेना देना नहीं है तो चिट्ठी क्यों लिख रहे हैं?
आतिशी के मुताबिक "बड़े अधिकारी आचार संहिता का बहाना बनाकर बैठक में आना बंद कर दिया है."
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी सिंह का कहना है कि, "मैं बीजेपी को चेतावनी देती हूं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी, असंवैधानिक और दिल्ली के लोगों के जनादेश के खिलाफ होगा। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी को स्पष्ट जनादेश दिया है।"
उन्होने कहा कि "दिल्ली में आम आदमी पार्टी हर चुनाव जीत रही है इसलिए इन्हें पता है कि ये दिल्ली में चुनाव जीतनेवाले नहीं है इसलिए साजिश किया जा रहा है"