मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के रीवा (rewa) से बीजेपी सांसद (bjp MP) का पानी बचाने को लेकर अजीबोगरीब बयान सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीजेपी सांसद का विवादित बयान
दरअसल रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP janardan mishra) जल संरक्षण और संवर्धन पर कार्यशाला के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि - 'दारू, गांजा, कोरेक्स पियो चाहे थिनर सल्यूशन सूंघों या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन जल की कीमत समझो.'
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. मिश्रा ने स्वच्छता को लेकर बिना हाइजीनिक उपकरण के उपयोग किए हाथों से शौचालय साफ करने का बयान दिया था.