Kailash Vijayvargiya Controversial Statement: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर लड़कियों के पहनावे पर विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता ने जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को शूर्पणखा कह दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि 'लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, कि वह शूर्पणखा जैसी देखती है. महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता.'
Nitish iftar party: नीतीश के इफ्तार पर रार! BJP ने शामिल होने से किया इनकार...कही ये बात
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, आजकल जब रात को निकलता हूं तो लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा मन करता है कि उतर के चार पांच धर दूं. विजयवर्गीय ने कहा कि, 'भगवान कसम हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा…'बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल हिंसा पर भी बयान दिया था.
यहां भी क्लिक करें: