महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) ने विवादित बयान दिया है. नई दिल्ली में गुरुवार को पाटिल ने जिहाद को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिहाद सिर्फ कुरान में ही नहीं बताया गया है. तमाम कोशिशों के बाद भी अगर कोई स्वच्छ विचार को नहीं समझता, तो शक्ति का उपयोग करना चाहिए. . महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है उस मे भी जिहाद है. महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था.
संसद में हम जिहाद को लेकर काम नहीं कर रहे
एक किताब के विमोचन के मौके पर शिवराज पाटिल ने कहा, "जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीजस में भी जिहाद है. कहा यह जाता है कि इस्लाम में धर्म में जिहाद की बहुत बात की गई है. संसद में हम जिहाद को लेकर काम नहीं कर रहे हैं बल्कि विचार को लेकर काम कर रहे हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्लाह भी मौजूद थे. हालांकि शिवराज पाटिल के बायन पर विवाद और बढ़ सकता है.