Congress Controversial Tweet: RSS की जलती हुई ड्रेस ट्वीट करने पर बवाल, बीजेपी ने दिया जवाब

Updated : Sep 21, 2022 15:03
|
Editorji News Desk

Congress Controversial Tweet: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा  (Bharat Jodo Yatra) के 6 दिन हुए है लेकिन हर दिन एक नया विवाद इससे जुड़ता जा रहा है. ताजा विवाद  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ड्रेस को लेकर किए गए कांग्रेस (Congress) के विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) का है, जिस पर भारी बवाल मच गया है. बीजेपी (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को 'आग लगाओ आंदोलन' करार दिया है. संबित पात्रा ने पूछा है कि कांग्रेस को आग से इतना प्यार क्यों है? 

Pune News: पुणे में कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, 2 किमी तक घसीटा, वीडियो देख हिल जाएंगे

RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर ट्वीट की गई 

दरअसल, आज कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से आरएसएस की ड्रेस की एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें एक खाकी हाफ पैंट एक तरफ से जलता हुआ नजर आ रहा है. इससे धुंआ भी उठ रहा है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ''देश को नफरत की बेड़ियों और बीजेपी-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान से मुक्त करते हुए हम कदम से कदम मिलाकर अपने लक्ष्य पर पहुंचेंगे.'' तस्वीर पर लिखा गया, ''145 दिन और चलना है.''

 बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना 

कांग्रेस के इस ट्वीट पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस की भारत यात्रा को आग लगाओ अभियान करार दिया है. संबित पात्रा ने कहा, ''जिस प्रकार से राहुल गांधी भारत जोड़ों के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, उसका खुलासा बीजेपी ने किया है.  कांग्रेस पार्टी ने विवादित ट्वीट किया है. आप सभी जानते हैं कि इनकी भारत जोड़ों यात्रा अभी केरल में है, संघ के कितने कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और होती रही है.  इस तस्वीर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने संदेश भेजा है वहां के आतंकवादियों को. ये भारत जोड़ो है? ये आग लगाओ यात्रा है. कांग्रेस पार्टी ने पहली बार नहीं किया इस तरह का ट्वीट , कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने भाषण दिया है- पूरे भारत में कैरोसीन छिड़का है, बस एक माचिस की जरूरत है, पुरे हिन्दुस्तान में आग लग जाएगी.''

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत ज्यादातर बड़े नेता बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने और सामाजिक-सांप्रदायिक धुव्रीकरण करने का आरोप लगाते रहे हैं. कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 150 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के मुताबिक, इस दौरान 3750 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी.

Sambit PatraCongressRSS

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?