Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संदेशखाली (Sandeshkhali) मुद्दा उठाने वाली बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से बात की और उन्हें 'शक्ति स्वरूपा' बताया. पीएम मोदी ने रेखा पात्रा के प्रचार अभियान और बीजेपी के लिये समर्थन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान रेखा पात्रा ने संदेशखाली की महिलाओं की पीड़ा पर प्रकाश डाला.
बातचीत में रेखा पात्रा ने कहा, "संदेशखाली की स्थिति 2011 से चिंता का विषय बनी हुई है. अगर हमें स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी जाती तो यह स्थिति नहीं होती. मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं. यह लड़ाई जारी रखनी होगी."
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की था और इन महिलाओं को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया था. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा के बाद पीएम की इन महिलाओं से मुलाकात हुई थी.
Lok Sabha Polls: CM ममता बनर्जी को लेकर दिलीप घोष के विवादित बयान पर EC पहुंची TMC, दर्ज कराई शिकायत