COP 28 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से शुक्रवार को मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान बातचीत और कूटनीति के जरिये इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र और स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया. मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के इतर हर्जोग से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सात अक्टूबर के आतंकवादी हमलों में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया. मोदी और हर्जोग ने क्षेत्र में जारी इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
COP28: दुबई में PM मोदी ने मार्क रुटे और जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, देखें Video