COP28 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दुबई में सीओपी-28 (COP28) के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इन वर्ल्ड नेताओं से अपनी मुलाकात के बाद पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.
बता दें कि सीओपी-28 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे नेताओं ने फैमली फोटो के लिए पोज दिया. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़गी भरा होता है."
PM नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, "COP28 में जॉर्डन के महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मिलकर खुशी हुई. हमारी चर्चाएं समृद्ध और दोनों देशों की गहरी दोस्ती को प्रतिबिंबित करती रही. हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं."
PM Modi In UAE: पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार को दिया इंटरव्यू, कही ये बात