Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस देकर दिल्ली पुलिस (delhi police) वापस लौट गई है. एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जवाब देने के लिए समय मांगा है. नोटिस (notice) राहुल के ऑफिस में दिया गया है और अधिकारियों की उनसे बातचीत भी हुई. पुलिस ने बताया कि जिस विक्टिम (victims) का राहुल गांधी जिक्र कर रहे हैं, उन्हें आगे कोई नुकसान न हो, इसके लिए बहुत जरूरी है कि उसकी जानकारी हमें जल्द पता चले. अघिकारी ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है.
श्रीनगर में राहुल गांधी के दावे पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर यौन उत्पीड़न की पीड़िता की डीटेल्स शेयर करने को कहा था, लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था. स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ”राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.”