चीन (Corona in china) में बढ़ते कोरोना (Corona) के बीच भारत में भी कोरोना टेंशन बढ़ाने लगा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health minister mansukh mandaviya) ने दिल्ली में विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और बैठक में कोरोना के नए चीनी वेरिएंट (Corona new varient) को लेकर एक्सपर्ट से चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार है. लोगों से बूस्टर डोज लगवाने और पूरी एहतियात बरतने को कहा गया है.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी, केन्द्र के सवाल पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब