Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन चार हजार से ज्यादा नए कोरोना केस (Corona New Cases) आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,749 हो गई है. मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 2,255 नए मामले सामने आए, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मायानगरी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13,304 हो गई.
ये भी पढ़ें: Agnipath Protest: बिहार में 48 घंटे और हरियाणा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट संस्पेंड
दिल्ली में एक बार फिर हजार से ज्यादा नए मामले
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,323 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही. बात अगर पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,847 नए केस सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 5.2 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत भी हुई.
ये भी पढ़ें: स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन से कैसे अलग है 'अग्निपथ स्कीम'? पूरी डिटेल