पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत (Bhagwant Mann) मान एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने पहली बार ऐसा फैसला ले लिया है जिससे भ्रष्टाचारियों को डर लगने लगा है. भगवंत मान ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर यह हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मान ने ट्वीट किया कि हम भगत सिंह की शहादत के दिन भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे.
वह मेरा व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर होगा. अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजें. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं रहेगा. बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जब पहली बार शपथ लिया था तो, उन्होंने ने भी घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए दिल्ली सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नंबर जारी करते हुए कहा था कि इस नंबर से दिल्ली के नागरिकों को घूसखोरी से लड़ने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Yogi Oath Ceremony: योगी सरकार में 7 महिलाएं हो सकती है मंत्री, पूर्व नौकरशाहों को भी जगह