गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने फैसला किया है कि अब वह 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं करेंगे. शाह ने यह फैसला कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लिया है. इसके साथ ही, उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि भी कम कर दी है. इसे अब 5 मिनट कर दिया गया है.
शाह ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनके प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने से कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था. हाल ही में अमित शाह ने यूपी के कैराना (Kairana in Uttar Pradesh) में घर-घर जाकर प्रचार किया. शनिवार को वह यूपी के मुजफ्फरनगर और देवबंद भी गए थे.
अपने प्रचार में शाह ने अखिलेश पर तंज भी कसा लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए एहतियातन चुनाव प्रचार के लिए अब वह घर-घर नहीं जाएंगे.
देखें- UP Election 2022: शाह का पलटवार, कहा- सपा की सरकार बनी तो अखिलेश देंगे जयंत को धोखा