RPN Singh Resigns: कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह (RPN Singh) के इस्तीफे के बाद मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो लड़ाई वो लड़ रही है, उसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए और यह काम ‘कायर’ नहीं कर सकते.
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते (Supriya Shrinate) ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘मेरा मानना है कि जिस लड़ाई को कांग्रेस लड़ रही है, वो बहुत मुश्किल है. वो साहस और वीरता से लड़नी है. यह सच और सिद्धांतों की लड़ाई है, यह एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई है.
उधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आरपीएन सिंह ने गलत फैसला लिया है, उनका यह निजी निर्णय है. इससे पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रभारी का आना-जाना लगा रहता है. अन्य प्रभारी भी पूर्व में आए और अपने-अपने तरीके से काम किया. पार्टी ने आरपीएन सिंह को काफी मान-सम्मान दिया. उनके भाजपा में जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: स्टार प्रचारक RPN Singh का कांग्रेस से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल