1- राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर हुई क्रॉस वोटिंग
देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. राष्ट्रपति चुनाव में यूपी, गुजरात, ओडिशा से लेकर असम तक क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली. कांग्रेस-सपा और NCP की तरफ से विधायको-सांसदों ने सबसे ज्यादा क्रॉस वोटिंग की.
2-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति?
देश के 15वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए सोमवार को वोटिंग समाप्त हो गई. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा. राष्ट्रपति पद के लिए NDA की ओर से द्रौपदी मुर्मू और (UPA) की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) उम्मीदवार हैं.
3- उद्धव को बड़ा झटका, शिंदे गुट का दावा- उसकी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए 14 सांसद
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. यही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि शिंदे गुट की बैठक में 14 सांसद ऑनलाइन शामिल भी हुए हैं.
4- दिल्ली : सिक्किम पुलिस के जवान ने साथियों को मारी गोली
दिल्ली के हैदरपुर प्लांट में तैनात एक जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मार दी. इसमें से दो जवान की मौत हो गई है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच पता चला है कि आरोपी जवान ने आपस में हुई मामूली कहासुनी के बाद अपने साथियों पर गोली चलाई.
5-देश में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज
केरल (Kerala) में देश का दूसरा मंकीपॉक्स (monkeypox) का मरीज मिला है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री (health minister) वीना जॉर्ज ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है और वहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है.
6-मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत
तीन हफ्ते से भी अधिक समय से जेल में बंद ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने यूपी पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज सभी 5 एफआईआर पर कार्रवाई न करने का आदेश दिया है.
7-GST के नए रेट लागू, दूध-दही, पनीर से लेकर ये सारी चीजें हो गईं महंगी
देशभर में सोमवारप से 18 जुलाई, 2022 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST rates) में बदलाव लागू हो रहे हैं. इसके बाद पैकेज्ड एवं लेबल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली महंगे हो गए हैं.
8-फॉर्च्यून ने खाद्य तेल की कीमत में 30 रुपये घटाए
अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की. कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करती है. सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है.
9-बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को अपना आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने संन्यास लेने का ऐलान किया.
10-Sushmita Sen के सपोर्ट में उतरी प्रियंका
सुष्मिता सेन ने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद की है. सुष्मिता ने वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर शेयर करते हुए हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सुष्मिता की पोस्ट पर अब प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करके उन्हें सपोर्ट किया है.