इस भीड़ को देखिए ..ये भीड़ UP PET एग्जाम देने जा रहे तमाम युवाओं की है, भीड़ इतनी है कि रेलवे स्टेशन (railway station)पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. आपको बता दें कि UP PET के लिए 15 और 16 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हो रही है. इसके लिए यूपी में 37 लाख युवकों ने एप्लिकेशन (application)भेजा था. एग्जाम के कारण शुक्रवार और शनिवार को यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में परीक्षार्थी उमड़ पड़े. ट्रेनों में पैर रखे की भी जगह नहीं थी, इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें वायरल (viral)हुईं, जिसमें यह दिख रहा है कि कैंडिडेट जान जोखिम में डालकर एग्जाम सेंटरों(exam centre) की ओर जा रहे हैं. ट्रेनों और बसों में भी युवा लटकते हुए सफर करते नजर आए.
ये भी देखे :JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया PM के खिलाफ विवादित बयान, कहा- 'वह डुप्लीकेट पिछड़ी जाति से हैं'
उमड़ती भीड़ को राहुल गांधी ने बनाया मुद्दा
UP PET एग्जाम (exam)में उमड़ी कैंडिडेट की भीड़ अब राजनीतिक बहस की ओर बढ़ चली है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने इस एग्जाम में उमड़ी कैंडिडेट(candidate)की भीड़ को दिखाते हुए मोदी सरकार पर बेरोजगारी के लिए हमला बोला है. राहुल गांधी ने एक फोटो ट्वीट किया है, उन्होंने इसमें लिखा- फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के! इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोजगार का झांसा दिया गया था, लेकिन इन तस्वीरों में बस देश के शिक्षित बेरोजगार(unemployment) युवाओं की बेबसी दिख रही है. ये साफ है कि प्रधानमंत्री (pm)आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं.
ये भी पढे : शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली
वरुण गांधी ने भी सरकार पर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिए. वरुण ने ट्वीट में लिखा कि यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते.