कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर सीआरपीएफ ने जवाब दिया है. सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी ने 2020 से अब तक करीब 113 बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल (security protocol)तोड़ा है. साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल (central security force)ने कहा कि राहुल गांधी को गाइडलाइंस के मुताबिक सुरक्षा दी जा रही है और उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. राज्य पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों से समन्वय के साथ सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजाम करता है.
ये भी देखे: भजन कार्यक्रम के दौरान नोटों की बारिश, श्रद्धालुओं ने लुटाए 50 लाख रुपये
कांग्रेस ने उठाया था राहुल की सुरक्षा का मुद्दा
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल अमित शाह (amit shah)को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि 24 दिसंबर को दिल्ली में 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई थी.
ये भी पढ़े:TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत