CWC Meeting: कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की तारीख पर मंथन आज, सीडब्ल्यूसी की बैठक में होगा फैसला

Updated : Sep 02, 2022 09:14
|
Editorji News Desk

CWC Meeting: दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam nabi azad)के इस्तीफे के बाद उठ रहे कांग्रेस (congress) के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष के सवालों के बीच रविवार को कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (CWC) (Central Working Committee) की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष (new President) और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर भी मंथन होगा.  बैठक के बाद तिथियों की घोषणा भी की जा सकती है. 

कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी वर्चुअली उपस्थित होकर इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. 28 अगस्त को ये बैठक 3.30 बजे होगी. गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक का एजेंडा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के शेड्यूल पर चर्चा करना मात्र है, लेकिन इसमें गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर भी चर्चा हो सकती है.कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद होने वाली ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कुछ हफ्तों की देरी होने की संभावना भी है क्योंकि पार्टी का ध्यान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' पर है जो 7 सितंबर से शुरू हो रही है. 


यह बैठक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से दोबारा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का आग्रह किया था. हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता और सस्पेंस बरकरार है. वहीं, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि वह एआईसीसी अध्यक्ष नहीं होंगे. 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

Bihar news:चाचा नीतीश को पीएम बनाएगें तेज प्रताप , कर दिया ये बड़ा एलान

राहुल को मनाने में लगी कांग्रेस 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था. कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा. सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई तक ब्लॉक समितियों और राज्य कांग्रेस इकाइयों के एक सदस्य के लिए चुनाव होंगे. इसके बाद जिला समिति के प्रमुखों का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच और राज्य प्रमुखों और एआईसीसी सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा. वहीं, एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा. 

congessSonia gandhiCWC meeting

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?