Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड से चुनाव लड़ने पर उनके गठबंधन के सहयोगी खुश नहीं हैं. CPI के महासचिव डी राजा (D Raja) ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में ऐसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए जहां वह सीधे बीजेपी को चुनौती दे सकें. हालांकि डी राजा ने यह भी कहा कि यह तय करना कांग्रेस का विशेषाधिकार है कि वह किस सीट से किसे खड़ा करेगी.
बता दें कि डी राजा की पत्नी और सीपीआई नेता एनी राजा को वायनाड से एलडीएफ की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है.
राहुल को वायनाड से उम्मीदवार बनाने के कांग्रेस के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा, ''एलडीएफ के तहत भाकपा को चुनाव में चार सीटें मिली हैं और वायनाड उनमें से एक है इसलिए हमने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. दूसरी बात है कि यह किसी भी राजनीतिक दल का विशेषाधिकार है कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से किसे उम्मीदवार बनाए. इस मामले में यह कांग्रेस का विशेषाधिकार है.''
डी राजा ने कहा कि राहुल किसी राज्य के नेता नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी का कद इतना बड़ा है कि उन्हें किसी ऐसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, जहां सीधे भाजपा से मुकाबल हो.''
Chandrababu Naidu: 6 साल बाद TDP की NDA में 'घरवापसी', पवन कल्याण की Jana Sena भी आई साथ