Danish Ali: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है इसमें उन्होने कहा है कि , ''मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए.
उन्होने कहा कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा, क्योंकि ये सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस बीच बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है
Ramesh Bidhuri: कौन हैं रमेश बिधूड़ी? जिनके बयान पर मचा बवाल, स्पीकर ने भी लिया एक्शन