राजस्थान(Rajasthan ) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. इसकी तैयारियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी (Narendra Modi) शनिवार को बीजेपी के लिए भीलवाड़ा में मेगा रैली करने जा रहे हैं.
इस बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा दांव खेलते हुए भगवान श्री देवनारायण जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है. दरअसल आसींद समाज के लोग भगवान देवनारायण को अपनी ईष्ट देव मानते हैं.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra : राहुल की सुरक्षा चूक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
वहीं पीएम के दौरे की बात करें तो वे भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव के लिए राज्य आ रहे हैं. वहां पर पूर्जा-अर्चना करने के बाद वो एक बड़ी रैली को संबोधित. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आसींद समाज को साधने के लिए ये बड़ा दांव चला है.