कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) को जान से मारने की धमकी मिली है. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की भारत जोड़ो यात्रा (Bhrat Jodo Yatra) के इंदौर पहुंचने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दरअसल, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर एक धमकी भरा लेटर मिला जिसके बाद इंदौर (Indore) पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच में जुटे हैं. लेटर छोड़ने वाले की तलाश के लिए CCTV को खंगाला जा रहा है. पुलिस मान रही है कि ये लेटर किसी शरारती तत्व के द्वारा छोड़ा गया है. मालूम हो कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राहुल गांधी पैदल मार्च कर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जो 20 नवंबर को मध्य प्रदेश पहुंचेगी. माना जा रहा है कि 24 नवंबर को राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रुक सकते हैं.
इस बीच राहुल की महाराष्ट्र के वाशिम जिले में वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है. न्यूज़ एजेंसी ANI की मानें तो महाराष्ट्र में शिंदे गुट की तरफ से वंदना सुहास डोंगरे ने राहुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. वंदना ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी कर स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम करने और स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत किया है. सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं राहुल के बयान से महाराष्ट्र में उनके सहयोगी उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी किनारा कर लिया है. मालूम हो कि राहुल गांधी ने सावरकर पर अंग्रेजों के डर से दया याचिका लिखने और महात्मा गांधी और अन्य तत्कालीन भारतीय नेताओं को धोखा देने का आरोप लगाया था.