Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला... इस दौरान उनके निशाने पर न सिर्फ बीजेपी बल्कि PM मोदी और कारोबारी गौतम अडानी भी रहे. उन्होंने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाए.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल किया कि उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को बीजेपी ने ओबीसी का अपमान बताया है. इसपर राहुल ने कहा- आप इस तरह से डायरेक्टरी काम क्यों कर रहे हैं. थोड़ा घुमा फिराकर पूछिए... इतना दबाव में काम मत करो, हवा निकल गई...
एक दूसरे पत्रकार ने सवाल किया- बीजेपी के लोग कहते हैं, आप विदेश में दिए भाषण पर माफी क्यों नहीं मांगते? इसपर राहुल ने कहा- मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: संसद सदस्यता रद्द होने पर राहुल बोले- मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए, वो मुझे डरा नहीं सकते