पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने भी चन्नी सरकार को घेरा है.
पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) ने बुधवार को कहा कि फिरोजपुर (Firozpur) की रैली के लिए प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाना चाहिए था. इसी तरह लोकतंत्र कार्य करता है. उन्होंने कहा कि आज जो हुआ, वह अस्वीकार्य है. ये पंजाबियत के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Security Lapse: BJP ने कहा 'ओछी राजनीति' तो कांग्रेस बोली 'पॉलिटिकल स्टंट'
वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने भी कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बड़ी चूक को दर्शाता है. इससे साफ है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के ही पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर हैरानी जताते इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. मान ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है. भले ही कितने भी राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक है. राज्य सरकार की नाकामी के कारण पंजाब का नाम पूरे देश में खराब हुआ है.