उत्तराखंड का जोशीमठ (Joshimath) धंस रहा है और सैकड़ों घरों में दरारें आ चुकी हैं जोशीमठ LAC से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है. जोशीमठ में भारतीय सेना का ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर (brigade headquarters)है और सेना के साथ ही आईटीबीपी की तैनाती भी है.
ये भी देखे:जोशीमठ में धराशायी हुआ भगवती मंदिर, जमीन धंसने का सिलसिला जारी
रक्षा मंत्रालय ने मांगी सेना से रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)ने भारतीय सेना से रिपोर्ट मांगी है कि जोशीमठ और उसके आसपास सेना की इमारतों और कैंट एरिया में क्या स्थिति है. वैसे वहां की तरफ जाने वाली सड़कों पर भी पिछले कुछ दिनों से दरारी देखी गई हैं, जो बढ़ रही हैं सूत्रों के मुताबिक आईटीबीपी ने भी गृह मंत्रालय (home Ministry)को रिपोर्ट भेजी है. जोशीमठ इलाका भारतीय सेना के कामकाज के लिहाज से मिडिल सेक्टर में आता है।
ये भी पढ़े:जोशीमठ का डेंजर जोन तुरंत होगा खाली, किराए पर रहने के लिए लोगों को पैसे देगी सरकार