Kejriwal Diabetes: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी इंसुलिन लेकर तिहाड़ जेल ही पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इंसुलिन दी जानी चाहिए. जबकि न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन ने दावा किया था कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है.
तिहाड़ जेल के इसी फरमान के खिलाफ AAP सड़कों पर उतर आई. तिहाड़ जेल पहुंचे AAP नेता आतिशी ने कहा, 'हम अरविंद केजरीवाल के लिए इंसुलिन लेकर आए हैं. हम तिहाड़ जेल के सामने खड़े हैं. तिहाड़ प्रशासन ने भाजपा के कहने पर अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन रोक रखी है. अरविंद केजरीवाल 12 साल से डायबिटिज़ के मरीज़ हैं. उनका शुगर लेवल 300 पहुंचा हुआ है... आज दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन भेजी है.
ये भी पढ़ें: Elections: कहां-कहां होंगे दोबारा चुनाव ? आपको भी तो नहीं करना होगा फिर से मतदान ?