दिल्ली (Delhi) बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) का यही वो बयान है जो दिल्ली विधानसभा में हंगामे की वजह बना हुआ है और आप नेता उनसे माफी की मांग पर अड़े हैं. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई और आप (AAP) नेताओं ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी नेता के बयान पर आपत्ति जताई जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा.
ये भी देखें । Kushinagar: बाबर की मौत पर CM योगी सख्त, दिए जांच के आदेश
आप विधायक मोहिंदर गोयल (Mohinder Goyal) ने आदेश गुप्ता के बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया. माफी की मांग को लेकर आप विधायक धरने पर बैठ गए. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भी बेंच पर खड़े होकर हंगामा करने लगे जिसके बाद विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने बीजेपी के तीन विधायकों को सदन से एक दिन के लिए निष्कासित कर दिया. आप विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा कि अगर बीजेपी को ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना है तो अपने पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के लिए करें.