दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक महेन्द्र गोयल (MLA Mahendra Goel) बुधवार को विधानसभा के भीतर नोटों की गड्डी लहराते नजर आए. उनका दावा है कि राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में एक निजी ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की. रोहिणी (Rohini) के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल (Babasaheb Ambedkar Hospital) में अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए, उन्होंने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे कुछ 'ताकतवर' लोगों से उनकी जान को खतरा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश को 'शिखंडी' बोलने वाले MLA सुधाकर सिंह पर एक्शन की तैयारी, RJD ने भेजा नोटिस
रिठाला (Rithala) से आप विधायक ने कहा कि धमकियों से बिना डरे उन्होंने निजी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले को गंभीर बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे सदन की याचिका समिति के पास भेज दिया है.