Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन के बाद बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्य की जीत हमेशा होती है. उन्होंने दावा किया कि जब से यह शराब नीति का घोटाला आया था, बीजेपी पहले दिन से कह रही थी कि इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा करते हुए कहा कि आज जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और 338 करोड़ रुपए के घोटाले की पुष्टि की, तो अरविंद केजरीवाल को बताना होगा कि उन्होंने 338 करोड़ रुपए कहां खर्च किए हैं. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति पाना चाहती है."