Delhi: MCD चुनाव में मिली हार के बाद दिल्ली बीजेपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. बीजेपी ने रविवार को वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdev) को अगले आदेश तक पार्टी की दिल्ली इकाई का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने नगर निगम चुनावों में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कई रंग, राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी
दिल्ली बीजेपी के नए चीफ सचदेवा ने कहा कि हमें बिना किसी आराम के 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी शुरू करनी होगी. हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली से भाजपा के सातों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है.