Delhi Budget 2022: दिल्ली के डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 75,800 बजट पेश किया. युवाओं के लिए बेहद अहम बताते हुए दिल्ली सरकार ने इसे 'रोजगार बजट' ('Employment Budget') नाम दिया है. जिसका लेखा-जोखा रेड टैब में लेकर विधानसभा पहुंचे सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों (Delhiites) को 20 लाख नौकरियां (Jobs) देने का है.
सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हिए सिसोदिया बोले इससे पहले हमने शिक्षा, ग्रीन, स्वास्थ्य और देशभक्ति बजट पेश किया था, और इस बजट से हम अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां पैदा करेंगे.
उन्होंने कहा कि '2047 तक दिल्ली के लोगों की आय को सिंगापुर के बराबर करने के सपने को पूरा करने के लिए ये बजट पेश कर रहा हूं.
इस 'रोजगार बजट' में विशेष तौर पर महिलाओं की नौकरियों पर फोकस और रोजगार पोर्टल को एक सफल प्रयास बताया.इसके अलावा लोकल व्यापारियों और रिटेल मार्केट को बूस्ट करने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल की शुरुआत का ऐलान किया. जिसके तहत 10 लाख वेंडरों को फायदा और पांच साल में रिटेल सेक्टर में 3 लाख नौकरियां पैदा होगी. साथ ही होल सेल के लिए दिल्ली होल सेल फेस्टिवल लगाने की बात कही.