Delhi Budget News: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच रिश्ते कैसे हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है. शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ. दिल्ली विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान LG विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने एक तरफ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं बाहर आकर उन्होंने सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने ही शायराना अंदाज में निशाना साध दिया.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बोलने की कुछ मर्यादाएं होती है, जो टूटी हैं. एक बात कहना चाहूंगा जो पेड़ ने हवा के लिए कही है. रोज गिराती यह पत्ते मेरे, लेकिन फिर भी हवाओं से टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे. ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूटेंगे'?
ये भी पढ़ें: लंदन में राहुल गांधी के बायन पर बीजेपी अध्यक्ष बोले- मांगनी ही होगी माफी
इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया है. केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बयान पर कहा कि मैं समझता हूं यह छोटी बातें हैं, जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए. अगर दो करोड़ लोगों ने किसी सरकार को चुन कर भेजा है तो उसे काम करने देना चाहिए.