Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित तौर पर तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी प्रमुख को जेल में अकेले रखा जाएगा. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि AAP सांसद संजय सिंह को कुछ दिन पहले जेल नंबर 5 में शिफ्ट किया गया था. शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं यह देश के लिए अच्छा नहीं है.''
जांच एजेंसी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विशेष न्यायाधीश ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
इसके बाद अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को चार दिन बढ़ाकर एक अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था.
Delhi Liquor Scam: ED का दावा केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम