Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को 'गैरकानूनी' बताया है. आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. AAP ने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे. वैध समन का पालन करेंगे.
बता दें कि ईडी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन जारी किया था. इससे पहले, पिछले चार महीनों में वो चार समन को टाल चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पिछले साल दो नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी और 18 जनवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए जारी उसके समन को टाल चुके हैं.