ED के समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी पेश नहीं हुए. इस मामले पर AAP ने कहा कि वो, कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं." आम आदमी पार्टी ने ED के समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि, समन की वैधता का मामला कोर्ट में है और इस मामले में ED खुद ही कोर्ट गई है." बता दें कि कथित शराब घोटाले मामले में इससे पहले सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे.
कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए और कहा था कि वो अगली सुनवाई में कोर्ट जरूर आएंगे. इससे पहले भेजे ED के समन पर केजरीवाल कोर्ट में पेश नहीं हुए थे और उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया था. बता दें कि शनिवार को ही दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा हुई थी. कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने दावा किया है कि इस घोटाले के तार सीएम केजरीवाल से जुड़े हैं जबकि केजरीवाल ने ईडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि, "शराब घोटाला कुछ है ही नहीं."
Sandeshkhali: 'संदेशखाली की हिंसा को कराया गया था', CM ममता बनर्जी का बड़ा दावा...