देश में कोरोना मामलों (Corona cases) की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मौज़ूदा हालात को देखकर लोगों के मन में बार बार सवाल उठ रहे हैं कि क्या लॉकडाउन (Lock down in Delhi) लगाया जा सकता है? दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Kejriwal) ने रविवार को बताया कि फ़िलहाल लॉकडाउन लगाने कीउनकी कोई मंशा नहीं है. एलजी के साथ मिलकर वह पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार (Modi Govt.) का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा कि एक यही रास्ता है जिससे कोरोना मामलों पर लगाम लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि दिल्ली में कम से कम पाबंदिया लगे, ताकि लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा न हो. सोमवार को डीडीएमए की बैठक है. जहां हालात की समीक्षा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कल लगभग 20000 नए मामले आए थे. आज यानी कि रविवार को लगभग 22000 केस आएंगे. तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. पिछली लहर जो अप्रैल-मई में आई थी, उसमें रोजाना इतने ही मामले आ रहे थे.
और पढ़ें- Corona Update: डराने लगे अब यूपी के मामले, जानिए दिल्ली- मुंबई का हाल
उन्होंने 7 मई का आंकड़ा रखते हुए कहा कि तब भी इतने ही मामले आए थे. लेकिन तब 341 मौतें हुई थी, शनिवार को 7 मौत हुई. 7 मई को दिल्ली के अस्पतालों में 20,000 बेड भरे हुए थे, लेकिन शनिवार को 20000 मामले आए हैं और लगभग डेढ़ हजार बेड भरे हैं. इस लहर के दौरान मौत भी काफी कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की भी बहुत कम जरूरत पड़ रही है.