CM Arvind Kejriwal: राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई है. उन्होने कहा है कि "मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया किसी कोर्ट ने दोषी नहीं माना. उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि अच्छे माहौल में पूछताछ हो"
इस पर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल से कहा है कि "आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते.इडी ने कहा है कि निकाले गए डिजिटल डेटा की जांच करनी है इसलिए 7 दिन की रिमांड मांगी गई है. अगर 100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहां गया? मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है. ये केस दो साल से चल रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईडी जितना दिन चाहे मुझे रिमांड पर रख सकती है. इस पर ईडी ने कहा है कि केजरीवाल जांच एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं.
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये एक राजनीतिक साजिश है. उन्होने कहा कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पहुंच चुके हैं. पेशी से पहले कोर्ट परिसर में उन्होने ये बयान दिया है