Delhi Congress Headquarter: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय पर कार्रवाई की और सीढ़ियों को तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सीढ़ियां DDU मार्ग पर फुटपाथ का अतिक्रमण कर रही थीं. दिल्ली का PWD डिपार्टमेंट आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के अंतर्गत आने वाला विभाग है.
PWD के अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को लेकर एक सर्वे किया गया था और पाया गया कि सीढ़ियां फुटपाथ के एक हिस्से पर बना दी गई थीं. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई.
हालांकि, ये महज संयोग ही है कि PWD की ये कार्रवाई उसी रोज हुई जिस दिन राहुल गांधी की संसद सदस्यता को भी रद्द किया गया.
ये भी देखें- Rahul gandhi: अब छोड़ना होगा सरकारी बंगला! बड़ा सवाल, कहां रहेंगे राहुल गांधी?