राजधानी दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को 12 किलोमीटर दूर जाकर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की बहन को गिरफ्तार किया है, जिसने इस अपराध में अपने भाई का साथ दिया था.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला आरोपी के साथ 4 साल से रह रही थी और शादी का दबाव बनाने की वजह से उसकी हत्या हुई. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है. दरअसल, 12 अप्रैल को करावल नगर इलाके में पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मामले में हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.