Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में सीनियर सर्वेयर की हत्या का मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स के सीनियर सर्वेयर की उसी के दफ्तर के क्लर्क ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना दिया और फर्श को सीमेंट से पक्का कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 अगस्त 2023 को सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स के सीनियर सर्वेयर महेश के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
प्रेमिका पर बुरी नजर रखता था महेश - आरोपी अनीस का आरोप
पुलिस ने जब हत्या के आरोपी क्लर्क अनीस से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक 42 साल का महेश कुमार उसकी प्रेमिका पर बुरी नजर रखता था. इसके अलावा उसके 9 लाख रुपये भी नहीं चुका रहा था. इसलिए वो 28 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी लेने के बाद लाजपत नगर और साउथ एक्स की मार्केट गया. वहां से 6 फीट की पॉलीथिन और फावड़ा खरीदा. इसके बाद दोपहर में सीनियर सर्वेयर महेश को घर पर बुलाया. इस दौरान अनीस ने महेश के सिर में पाइप रिंच मारकर उसकी हत्या कर दी.