Delhi Demolition: दिल्ली में नगर निगमों (MCD) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विरोध किया है. CM केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार दिल्ली में 63 लाख लोगों के मकान तोड़ने की प्लानिंग कर रही है. ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP जनता से वादाखिलाफी कर रही है. चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा कि था कि कच्ची कॉलोनियों को मालिकाना हक मिलेगा.
CM केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया गया है. दिल्ली के 80 फीसदी से अधिक हिस्से को अवैध तथा अतिक्रमित कहा जा सकता है. इसका मतलब क्या आप 80 प्रतिशत दिल्ली को तबाह कर देंगे?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों के साथ सोमवार की सुबह एक बैठक की और उनसे कहा कि उन्हें BJP शासित नगर निकायों के अधिकारियों द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध करते हुए जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Drive in Delhi: दिल्ली में फिर गरजा बुलडोजर, शाहीन बाग के बाद सीलमपुर में कार्रवाई
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग अवैध इलाकों में करीब 50 लाख लोग रहते हैं. झुग्गी-बस्ती में 10 लाख लोग रहते हैं. वहीं तीन लाख ऐसे लोग हैं कि जिन्होंने अपने मकानों के छज्जे निश्चित सीमा से अधिक बाहर निकाल रखे हैं या मकान में अन्य बदलाव किए हैं जो मूल नक्शे से अलग है.