दिल्ली सरकार (Delhi government) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के बीच जारी तानतानी खत्म नहीं हो रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार (central government) और एलजी (LG) जमकर हमला बोला है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से दिल्ली सरकार की सर्विसेज पर कब्जा कर लिया है. प्रिंसिपल की अपॉइंटमेंट पर इन्होंने कब्जा किया है और प्रिंसिपल की नियुक्ति में इन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में अपने प्रिंसिपल होते, लेकिन इससे आज हमें वाइस प्रिंसिपल से काम चलाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : Bihar News: 'मोदी की हवा है, कुछ दिन और साथ रह लेते हैं', नीतीश को लेकर PK का बड़ा खुलासा
सिसोदिया ने कहा कि 18 लाख बच्चों के लिए प्रिंसिपल की व्यवस्था नहीं है. 2015 में सीएम अरविंद केजरीवाल के पास सर्विसेज कमीशन था, हमने भाग दौड़ कर कई पेंडिंग पद क्लीयर करवाए. इसके बाद से एलजी और केंद्र सरकार ने सर्विसेज संस्था पर कब्जा कर रखा है.