'तिरंगा वहीं लगेगा, दम है तो...' विधानसभा में क्यों गरजे डिप्टी CM Manish Sisodia

Updated : Mar 24, 2022 13:38
|
Editorji News Desk

23 मार्च शहीदी दिवस को लेकर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) विपक्षी पार्टी बीजेपी पर खूब भड़के. सिसोदिया ने तिरंगा लगाने के मामले पर विपक्षी दल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जगह जगह तिरंगा लगाने का फैसला किया है, ताकि हर किसी के अंदर देशभक्ति की भावना जाए. अगर बीजेपी के किसी पार्षद ने ऐसा करने से रोका तो हम रुकेंगे नहीं. 

दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के विधानसभा क्षेत्र में एक पार्क में तिरंगा लगाया जाना था. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र (Malviya Nagar Assembly Constituency) से AAP के विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के एक पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की शाखा लगती है जिसकी वजह से तिरंगा नहीं लगाने दिया जा रहा है. उन्होंने सदन में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने पार्क में तिरंगा लगाने से रोका.

सोमनाथ भारती के ये बोलते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया. हंगामें के बाद मार्शल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र महाजन को सदन से बाहर कर दिया.

वहीं इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी सदन में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.मनीष सिसोदिया ने कहा- "अगर बीजेपी का कोई पार्षद, किसी और झंडे की वजह से पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाने से मना कर रहा है तो वो गलत कर रहा है. इस तिरंगे को लोगों ने अपने खून से सींचा है. आज इस देश में बीजेपी का पार्षद कह रहा है कि तिरंगा नहीं लगेगा. शर्म आनी चाहिए इस बात पर. " उन्होंने कहा "इनको देश से माफी मांगनी चाहिए. जान दे देंगे लेकिन तिरंगा लगवाएंगे... तिरंगा तो वहीं लगेगा जहां तय हुआ है."

बता दें बीते साल के सालाना बजट में दिल्ली सरकार ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों और पार्कों में तिरंगा झंडा लगाने का फैसला किया था. इसी के तहत तिरंगे लगाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार का मकसद है कि केंद्र शासित प्रदेश के किसी भी कोने से देखें तो तिरंगा नजर आए.

कर्म रावण जैसे और बातें गीता की करते हैं... गुजरात सरकार पर क्यों भड़के सिसोदिया?
 

Manish SisodiaTirangaDelhi Assembly

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?