दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद से ही सियासत तेज हो गई है. सीबीआई की टीम ने सिसोदिया के घर पर 14 घंटों से ज्यादा समय की छापेमारी की. लेकिन इस सबके बाद खबर यह है कि इस मामले में फिलहाल अभी सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं.
एक ओर आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को बदले की राजनीति करार दे रही है. वहीं अब ईडी दिल्ली आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और उसे लागू किए जाने के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच शुरू कर सकता है.
मनीष सिसोदिया के लिए राहत की बात यह है कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से पहले सीबीआई मामले का ब्यौरा और विभिन्न सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों की जुड़ने की जांच करेगी. दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और एक आईएएस अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के ठिकानों के अलावा 19 जगहों पर शुक्रवार के दिन छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: Earthquake: यूपी में लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता