Delhi Excise Case: आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की हिरासत बढ़ा दी है.
शराब नीति कथित घोटाले की जांच कर रही CBI ने 25 अप्रैल को ही राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया. ये पहली बार था जब किसी चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद किया गया. बता दें कि सीबीआई ने 26 फरवरी को आबाकारी नीति मामले में ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.