दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी ED के समन पर पेश नहीं हुए. ED को जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने पेशी के लिए 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है. दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाया था. बता दें कि ये ED का आठवां समन था. अहम ये भी है कि सीएम केजरीवाल अबतक ED की जांच में शामिल नहीं हुए हैं.
इससे पहले AAP ने ED के समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा था कि समन की वैधता का मामला कोर्ट में है और इस मामले में ED खुद ही कोर्ट गई है." बता दें कि कथित शराब घोटाले मामले में इससे पहले सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे.
कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने दावा किया है कि इस घोटाले के तार सीएम केजरीवाल से जुड़े हैं जबकि केजरीवाल ने ईडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि, "शराब घोटाला कुछ है ही नहीं."
Delhi Budget 2024: आज पेश हो रहे दिल्ली सरकार के बजट में किन चीजों पर रहेगा फोकस?