Manish Sisodia Judicial Custody: दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Excise Policy Case) में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED और CBI दोनों मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. सिसोदिया अब 1 मई तक तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में रहेंगे. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की भी न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: SIT करेगी अतीक और अशरफ की हत्या की जांच, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन
बता दें कि कोर्ट ने 3 अप्रैल को मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति वाले केस में 17 अप्रैल तक के लिए सीबीआई (CBI) की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं 5 अप्रैल को उन्हें ईडी (ED) मामले में भी 17 अप्रैल तक के लिए ही न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था. दोनों मामलों में उनकी कस्टडी सोमवार को खत्म हो गई थी.