Delhi News: CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को नई आबकारी नीति (New Excise Policy) से जुड़े कथित घोटाले के मामले में समन भेजा है. CBI मनीष सिसोदिया से सोमवार को पूछताछ करेगी. दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी. जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI की छापेमारी कराई गई, कुछ नहीं निकला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने सोमवार 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ईडी ने 30 जगहों पर मारा छापा, सिसोदिया बोले- कुछ नहीं मिलेगा
बता दें CBI ने मामले में ‘इंडो स्पिरिट्स’ के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा और ‘इंडिया अहेड न्यूज’ के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है. सीबीआई के द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम को भेजा गया यह समन काफी अहम है. क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि जांच एजेंसियां कभी भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor policy case: घर के बाद मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, CBI ने खंगाला बैंक लॉकर