Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से CBI की पूछताछ, AAP ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

Updated : Oct 20, 2022 10:52
|
Editorji News Desk

Delhi Excise Policy Scam Case : दिल्ली में आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में (Excise Policy scam) मुख्य आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) पूछताछ कर रही है. इससे पहले सिसोदिया ने रोड शो (Road show) किया जिसमें बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी (aap) के समर्थक मौजूद रहे. सीबीआई दफ्तर पहुचंने से पहले वो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ राजघाट पहुंचे और बापू को याद किया. आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव में हार रही है इसलिए मुझे चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की गई है. दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सिसोदिया ने कहा कि ये केस पूरी तरह से फर्जी है. वो जेल जाने से नहीं डरते हैं.

शराब घोटाले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ 

सीबीआई दफ्तर जाने के दौरान जब डिप्टी सीएम सिसोदिया का काफिला जा रहा था उस वक्त सड़क के दोनों तरफ आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हुजूम देखा गया. लोग डिप्टी सीएम सिसोदिया से हाथ मिला रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान कार में खड़े होकर सिसोदिया ने भी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. आपको बता दें कि सुबह सिसोदिया के घर के आसपास समर्थकों के जुटने की आशंका को देखते हुए  धारा 144 लगा दी गयी थी और घर के आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की भारी तैनाती कर दी गई थी.

Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ, समन भेज दफ्तर बुलाया

गुजरात का हर व्यक्ति “AAP” का प्रचारक- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की पूछताछ पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है.

CBIDelhi Excise PolicyManish Sisodia

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?