Delhi Excise Policy Case: आबकारी नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को निचली अदालत से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज (Court denies bail) कर दी है. निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया दिल्ली हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि उन्हें हिरासत में रखने से सीबीआई का मकसद पूरा नहीं होगा. मामलें में सभी रिकवरी पहले ही की जा चुकी हैं. सिसोदिया ने कहा था कि उन्होंने सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग किया. बता दें कि सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल को खत्म हो रही है. आबकारी केस में सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने अरेस्ट किया था. सिसोदिया पर सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच भी चल रही है.
यहां भी क्लिक करें: पटियाला जेल से कल रिहा होंगे Navjot Singh Sidhu, 1988 रोडरेज मामले में मिली थी सजा